विश्व अल्जाइमर दिवस पर DPMI ने निकाली रैली: 21 सितंबर को पूरी दुनिया में विश्व अल्जाइमर दिवस मानाया गया। अल्जाइमर रोग को ‘भूलने की बीमारी भी कहा जाता है। इस बीमारी का नाम अलोइस अल्जाइमर ने रखा था। अलोइस अल्जाइमर ने सबसे पहले इस बीमारी के बारे में बताया था। इस बीमारी के लक्षणों में याददाश्त की कमी होना, निर्णय न ले पाना, बोलने में दिक्कत आना आदि शामिल हैं। जब ये बीमारी होती है। रोगी छोटी-छोटी बातें भूलने लगता है। अल्जाइमर रोग पहले तो सिर्फ 60 साल के ऊपर के लोगों को होता था। लेकिन अब ये बीमारी यूथ में भी होने लगी है, और इसका सबसे बड़ा कारण है छोटी –छोटी बातों पर स्ट्रेस लेना।  इस बीमारी से सबको जागरूक कराने के लिए हर साल पूरे विश्व में अल्जाइम दिवस मनाया जाता है।

विश्व अल्जाइमर दिवस पर DPMI ने निकाली रैली

विश्व अल्जाइमर दिवस पर दिल्ली के दिल्ली पैरामेडिकल एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट की तरफ से एक जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें डीपीएमआई के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया साथ ही न्यू अशोक नगर के लोगों को इस भयंकर रोग से जागरूक भी किया। डीपीएमआई की तरफ से हर साल अल्जाइमर दिवस पर रैली का आयोजन किया जाता है। जिसका उद्देश्य लोगों को इस खतरनाक बीमारी से अवगत कराना होता है, ताकि इस बीमारी को समय रहते रोका जा सके।

Also Read: Shine your Career in MLT – Medical Lab Technician with DPMI